अवैध खनन-परिवाहन पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त ने किया अभियान चलाने का निर्देश

पाकुड़ संवाददाता

पाकुड़ समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन, परिवाहन और भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से अवैध कोयला, पत्थर, बालू उठाव, और भंडारण को रोकने के लिए पहले दिए गए निर्देशों का पालन करने की जानकारी ली। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रखंड और अंचल स्तर पर निगरानी बढ़ाने और अभियान चलाकर अवैध खनन-परिवाहन पर प्रभावी अंकुश लगाने का आदेश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि अवैध बालू खनन और पत्थर खनन पर विशेष ध्यान दिया जाए और ठोस कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी, डीटीओ, डीएमओ, सीओ और थाना प्रभारी को नियमित रूप से क्षेत्रों का भ्रमण कर औचक निरीक्षण करने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, डीएसपी, एसडीपीओ, पाकुड़ और महेशपुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Comment