संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी निवासी मुन्नी कच्छप ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा को पत्र लिखकर शिकायत की है हिंदपीढ़ी के माली टोला स्थित तीसरी गली में इस्लामिक मरकज के सामने आदिवासी की खतियानी भूमि पर एक विशेष समुदाय की ओर से उनकी जमीन को कब्जा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) की सदस्य डा. आशा लकड़ा मौके पर पहुंची और स्थल का निरक्षण किया।इस क्रम में उन्होंने हिंदपीढ़ी थाना एवम कोतवाली डीएसपी समेत पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डा़. आशा लकड़ा को बताया गया कि मुन्नी कच्छप का भतीजा अजय कच्छप अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण करा रहा था। आरोप है एकसमुदाय के लोग उसका सहयोग कर रहे थे। मुन्नी कच्छप उन लोगों को सहयोग करता देख दिग्भ्रमित हो गई थीं।उन्हें संबंधित जमीन पर विशेष समुदाय के भू-माफिया की ओर से कब्जा करने की आशंका थी। निरीक्षण के बाद डॉक्टर आशा लकड़ा ने हिंदपीढ़ी थाना और कोतवाली डीएसपी को निर्देश दिया कि अजय कच्छप के हिस्से की जमीन, जिसपर मकान का निर्माण कराया जा रहा है, उस पर किसी को कब्जा न करने दें। साथ ही इस बात पर ध्यान दें कि संबंधित जमीन न तो गैर-आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को बिक्री की जाए और ना ही मुस्लिम समाज के लोगों को। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली डीएसपी को यह भी निर्देश दिया कि मुन्नी कच्छप व अजय कच्छप के बीच संबंधित जमीन को लेकर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कराया जाए और समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाए कि भविष्य में संबंधित जमीन में न तो किसी प्रकार का विवाद हो और ना ही संबंधित जमीन की बिक्री गैर-आदिवासी लोगों को किया जा सके।
क्या है मामला
हिंदपीढ़ी निवासी मुन्नी कच्छप ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली की सदस्य डा. आशा लकड़ा को पत्र के माध्यम से जानकारी दिया था कि पुलिस के संरक्षण में आदिवासियों की खतियानी भूमि पर एक समुदाय के लोगों को कब्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्र के माध्यम से कहा गया था कि हिंदपीढ़ी माली टोला के तीसरी गली में इस्लामिक मरकज के सामने आदिवासियों के खतियानी भूमि है, जिसका प्लाट नंबर-1596 व रकबा-0.853 कड़ी है। शिकायतकर्ता ने जानकारी दी है कि भू-माफिया के पक्ष में उनके भूमि पर कब्जा दिलवाया जा रहा है। भू-माफिया मेरे शराबी भतीजे अजय कच्छप को पीला-खिलाकर हिंदपीढ़ी पुलिस की मदद से हमारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रही है। अजय कच्छप को साल 2023 में उनके हिस्से व आर्थिक सहयोग के लिए 60 हजार रुपये दिया गया था। पत्र के माध्यम से यह भी कहा गया था कि निर्माण कार्य के दौरान भू-माफिया अवैध हथियारों से लैस होकर निगरानी करते हैं।