संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:राष्ट्रीय अध्यक्ष व सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा के आवाहन पर केंद्रीय सरना पूजा स्थल, सिरम टोली रैम्प को 200 मीटर आगे बढ़ाने की मांग को लेकर दिनांक 14 मई 2025 को राजभवन,रांची में अयोजीत,महाधरना को दिनांक 09 मई 2025 को आयोजित केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की की बैठक के माध्यम से भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए राष्ट्रहित में तत्काल स्थगित की गई है। जैसे कि कल शाम में युद्ध विराम हो गई, परंतु परिस्थिति को देखते हुए जल्दी जल्द केंद्रीय कार्यकारी समिति इस महाधरना आयोजित करने की संबंध में नई तिथि का निर्णय लेगी समिति आपको अवगत करेगी। इसी संबंध में समिति श्री संतोष गंगवार, महामहिम ,राज्यपाल,झारखंड,राजभवन,रांची से भेंट वार्ता हेतु समय मांगा गया है,समय मिलते ही समिति के प्रतिनिधिमंडल ईस संबंध में महामहिम को सरना समाज की धार्मिक पीड़ा व हमारे संविधानिक अधिकारों के तहत रैम्प को आगे बढ़ाने के प्रावधानों से अवगत कराएगी व समिति इस संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए गांव-गांव प्रार्थना सभा व गांव चौपाल/ बैठक आयोजित करेगी व साथ ही इस बीच केंद्र कार्यकारिणी समिति हेमंत सरकार से आशा करती है की रैम्प के संबंध में आंदोलनरथ सभी सामाजिक धार्मिक आदिवासी संगठनों और सरना समाज की धार्मिक जनभावना को समझते हुए वार्ता के माध्यम से इस मामले की समाधान हेतु पहल करें।