कार और बाइक की टक्कर में दो घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के मिर्जागंज में रविवार को एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment