भारत पाक के तनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला
बोकारो, झारखंड: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) की सुरक्षा को और अधिक मजबूत किया गया है। इसे एक अत्यंत संवेदनशील औद्योगिक इकाई माना जाता है, जिसके कारण सुरक्षा उपायों को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा सुरक्षा इंतजामों को ठोस बनाया गया है और प्लांट के प्रत्येक गेट पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय द्वारा CISF के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहें। सभी मुख्य गेटों पर सघन चेकिंग की जा रही है, और बिना वैध पास और पहचान के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह सुरक्षा व्यवस्था न केवल प्लांट के प्रवेश द्वारों पर लागू है, बल्कि इससे जुड़े समस्त कार्यालयों में भी कड़ाई से लागू की गई है।
CISF ने बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे कर्मचारियों को सुरक्षा जांच में पूरा सहयोग करने के लिए प्रेरित करें। अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच यह सूचना प्रसारित करने की भी अपील की है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
बोकारो स्टील प्लांट के प्रमुख संचार ने कहा कि प्लांट की सुरक्षा का दायित्व CISF के पास है और उन्हें निर्देश मिले हैं कि सुरक्षा को अति चौकस बनाया जाए। तनाव की स्थिति को देखते हुए CISF ने अपने सभी कर्मचारियों, ठेका मजदूरों और कांट्रेक्टर्स के गेट पास की गहन जांच करने का निर्णय लिया है।