================
साइक्लिंग में झारखंड बालिका टीम 16 अंक से बनी विजेता एवं बालक टीम बना उप विजेता।
=================
झारखंड की झोली में अब तक 4 स्वर्ण, 03 रजत,03 कांस्य पदक
खेल मंत्रालय एवं युवा मामले, भारत सरकार द्वारा 04 मई से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में चौथे दिन नई दिल्ली में आयोजित साइक्लिंग स्पर्धा में झारखंड साइक्लिंग टीम ने एक स्वर्ण एवम एक रजत पदक जीता। इस प्रकार साइक्लिंग स्पर्धा में झारखंड को कुल 06 पदक मिले।
साइक्लिंग
नई दिल्ली में चल रहे साइक्लिंग में
सबीना कुमारी ने केयरिंन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
वहीं बालक वर्ग में केयरिंन स्पर्धा में विकाश उरांव ने रजत पदक जीता ।
कोच – राम कुमार भट्ट, प्रथम कुमार शर्मा
झारखंड बालक फुटबॉल
बेगूसराय में चल रहे बालक फुटबॉल लीग मैच में बालक झारखंड टीम ने बिहार को 4-1 से पराजित किया।
झारखंड बालिका फुटबॉल
बेगूसराय में चल रहे बालिका फुटबॉल में झारखंड टीम ने बिहार को 4-1से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। *हॉकी बालिका*
राजगीर में चल रहे लीग में बालिका हॉकी में उड़ीसा एवं झारखंड का मैच 0- 0 बराबरी पर छुटा।
इस उपलब्धि पर खेल सचिव श्री मनोज कुमार, सांसद श्री विजय हांसदा,खेल निदेशक श्री संदीप कुमार,उपनिदेशक राजेश कुमार,जिला खेल पदाधिकारी चतरा सह चीफ डी मिशन तुषार राय, साझा के मणिकांत , देवेंद्र सिंह
, शैलेन्द्र कुमार पाठक,विजय शंकर सिंह,धर्मेंद्र सिंह
रणवीर सिंह,चंद्र बहादुर सिंह,राजकुमार मेहता, सतविंदर कौर, राजेश यादव प्रोन्नति रानी समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी।









