रांची, : हाल ही में पहलगाम में आतंकियों के भीषण हमले की पृष्ठभूमि के कारण रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत-पाक सीमा से सटे कई एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। हालांकि, रांची एयरपोर्ट पर उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
सुरक्षा उपाय
एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य ने जानकारी दी है कि यहां से कोई भी उड़ान कैंसल नहीं हुई है और सभी विमानों का संचालन निर्धारित समय पर हो रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सीआईएसएफ की टीमें स्निफर डॉग्स के साथ यात्रियों के सामान की जांच कर रही हैं। एयरपोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों से लेकर अंदर तक हर गतिविधि पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
उड़ानों की संख्या
रांची एयरपोर्ट से प्रतिदिन 25 से 27 उड़ानें प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और पुणे के लिए संचालित होती हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरों से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।
सुरक्षा बलों का संदेश
सेना और सुरक्षा बलों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत किसी भी संभावित आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह दर्शाता है कि सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।