संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची: पाकिस्तान पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार कारवाई की है जिसकी प्रशंसा पूरा देश कर रहा है। आम से लेकर खास सभी भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट कर रहे हैं इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकिस्तान की कमर तोड़ दी गई है. देश की बेटियों के सिंदूर का बदला ले लिया गया है. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा.चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, ” हर भारतीय को अपनी सेना पर गर्व है. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दुश्मनों को अकल्पनीय सजा देने का जो वादा किया था, वह पूरा हुआ. आज सारी दुनिया ने देखा कि भारत अपने ऊपर हुए ऐसे किसी भी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा. भारत के खिलाफ उठने वाली हर आतंकी/ अलगाववादी ताकत को इसी प्रकार नेस्तनाबूद कर दिया जायेगा. अमेरिका, इजराइल समेत पूरी दुनिया आज जिस प्रकार भारत के साथ खड़ी दिख रही है, वह वैश्विक परिदृश्य में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है.”