मंडा पूजा मेले का विधायक ने किया उद्घाटन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के गरसुल्ला पंचायत ग्राम चानो में आयोजित मंडा मेला में विधायक रौशनलाल चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मेले का उद्घाटन किया। श्रद्धालुओं के द्वारा पारंपरिक तरीके से यहां पर पूजा पाठ की गई और मेले का आयोजन किया गया। मेला आयोजन समिति को विधायक ने इस भव्य आयोजन के लिए दिल से धन्यवाद दिया। और कहा मेले लेकर आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक दूसरे से मिलने जुलने का अवसर प्रदान होता है। साथी मंडा मेल हमारा झारखंडी संस्कृत की पहचान है और इस मेले में भक्तगण दहकते अंगारों में खाली पैर चल कर और पीठ में की किल लगाकर 30- 40 फीट ऊपर लट में झूल कर अपनी भक्ति का परिचय देते हैं। मौके पर अध्यक्ष प्रभु महतो, सचिव मोतीलाल गंझू, कोषाध्यक्ष शिवनाथ महतो, कैलाश महतो, सुनील उरांव, राजेंद्र महतो, कमलेश महतो, उमाशंकर महतो, विमल महतो, नारायण महतो, द्वारिका महतो, संजीव कुमार, उमेश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment