निर्मल जैन ब्लड मैन के नेतृत्व में लगाया इस माह का चौथा रक्तदान शिविर

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : 6 मई को वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए मई माह का चौथा रक्तदान शिविर अध्यक्ष निर्मल जैन ब्लड मैन के नेतृत्व में, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में लगाया गया। शिविर का शुभारंभ नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने प्रथम बार रक्तदान करके किया तत्पश्चात नियमित रक्तदाता सुनील जायसवाल, गौरव पाटनी जैन, रॉबिन टोंगिया जैन, यस तांबी (सी ए), आशीष कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार सिंह, सिंकल कुमार, सैयद राजा, निशांत कुमार सिंह, तीव्रकांत, शिबू यादव, राजू साव, राहुल कुमार, अभय सिंह और जैनेंद्र कुमार आदि अनेक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की‌ कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत साधुवाद किया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 284 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को मेडिकल कॉलेज से रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। जागरूकता के अभाव में लोग रक्तदान करने से कतराते हैं। शिविर में रक्तदानियों की कमी रहती है। लोग अपने परिजन को भी रक्त नहीं देना चाहते हैं, अस्पताल के परिसर में घूमते हुए रक्त बेचने वाले दलालों के चक्कर में पड़ जाते हैं जो काफी खतरनाक इनके द्वारा दिया गया रक्त दूषित होता है जो रोगी के लिए जानलेवा हो सकता है, इससे बचे, अपने परिजन को अपना ही रक्त दे। एसोसिएशन रक्तदान जागरूकता शिविर लगाने को तैयार हैं, जिनको भी अपने संस्था, पंचायत,स्कूल, कॉलेज में रक्तदान जागरूकता शिविर करने की इच्छा रखते हैं वे एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं। शिविर को सफल बनाने में वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, सदस्यगण, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment