संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बुधवार को हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित राजभवन पहुंचकर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति की नियुक्ति करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि सांसद मनीष जायसवाल ने बीते 4 मार्च को राज्यपाल से मिलकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग की थी। जिसके पश्चात प्रो. चंद्र भूषण शर्मा को विभावि का कुलपति नियुक्त किया गया है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि छात्रहित में यह निर्णय बेहद महत्वपूर्व है और इससे न सिर्फ़ विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती मिलेगी बल्कि छात्रों को भी नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय अब सुचारू रूप से छात्र के हित में काम करेगा। नियमित कुलपति नहीं होने के कारण कई कार्य ठप हो गए थे जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सांसद मनीष जायसवाल ने छात्रों से कहा कि जब भी कोई समस्या होती है तो आप मुझे आवश्यक सूचित करें। ताकि मैं आप लोगों के समस्या को जल्द से जल्द समाधान कर सके।