फूड सेफ्टी ऑफिसर ने चलाया जांच अभियान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : जिला उपायुक्त नैंसी सहाय एवं एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा मेसर्स क्वालिटी रिजॉर्ट, न्यू एरिया, मेसर्स गैकर्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, कल्लू चौक, मेसर्स राजू ट्रेडर्स, कल्लू चौक और मेसर्स महादेव बिल्डिंग मटेरियल सेंटर (पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी प्रतिष्ठानों में परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य संचालकों का मेडिकल फिटनेस बनाए रखने, कीट नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली को बनाए रखने के साथ-साथ परिसर में व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया गया। जांच के क्रम में पाया गया कि मेसर्स राजू ट्रेडर्स और मेसर्स महादेव बिल्डिंग मटेरियल सेंटर (पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट) का लाइसेंस प्रदर्शित नहीं किया गया है, जिसे एक सप्ताह के अंदर लाइसेंस अद्यतन कर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री दाल वितरण योजना का भी निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लगातार अभियान चला कर किसी भी प्रकार के मिलावट या खाद्य सुरक्षा से संबंधित अपराध को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment