साहिबगंज। समाहरणालय सभागार में शनिवार को अपर सहमार्ता कार्यालय के कर्मी उपेंद्र पंडित की सेवानिवृति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। अपर सहमार्ता पदाधिकारी गौतम कुमार भगत, डीएसओ झुन्नू मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर क्लर्क गंगा प्रसाद राय, चन्द्र भूषण झा, आशीष झा, गोविंद कुमार महतो, जीझू मंडल, समाहरणालय संघ अध्यक्ष भरत यादव, सचिव मथियस बेसरा, शशि भूषण साहनी, गौतम झा सहित अन्य मौजूद थे।