साहिबगंज।
पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से जिला में संचालित डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के खिलाड़ियों के लिए सकरीगली में एनएसटीसी विधि से चयन प्रतियोगिता हुई। जिसमें सैंकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, प्लस टू बीडी उच्च विद्यालय के कोच आदित्य कुमार व अन्य थे।