प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बोरियो: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकेत सानू ने शनिवार को पोआल स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, दवा एवं साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में चल रहे नियमित टीकाकरण का भी जायजा लिया। वहीं सभी प्रकार की वैक्सीन, ड्यूलिस्ट, टीकाकरण पंजी, टैलीशीट, टीकाकरण सम्बंधित कार्ड व अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित एएनएम एवं एमपीडब्ल्यू को टीकाकरण से सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की मलेरिया जांच भी कराने को कहा। मौके पर डॉ विनोद कुमार, एमटीएस मनोहर पंडित, एएनएम तेरेसा सोरेन, एमपीडब्ल्यू सुमन कुमार, सहिया सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment