जनता दरबार में सबसे अधिक पेयजल के समस्याएं लेकर पहुंचे लोग
गरीबों के निवाले पर डाका डालने वाले डीलरो पर विधायक ने दिया करवाई का निर्देश
हंटरगंज संवाददाता
हंटरगंज/चतरा:- जन समस्याओं के समाधान करने के लिए चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने हंटरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया. विधायक द्वारा विभिन्न मामले को संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में खासकर जमीन संबंधित, पेयजल जल की समस्या, राशन, बिजली , भूमि विवाद के मामले सामने आयें. सबसे अधिक पेयजल समस्या को लेकर विधायक ने पीएचडी अधिकारी को चिन्हित करके चापानल लगाने का निर्देश दिया. जमीन संबंधित मामले को लेकर विधायक ने अंचल अधिकारी को नियम संगत जल्द से जल्द समस्या को निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीलर के द्वारा लाभुक को कम राशन के मामले पर एमओ से डीलर के खिलाफ शीघ्र संज्ञान लेकर करवाई का निर्देश दिया. वहीं जनता दरबार में पेयजल की समस्या पर विधायक जनार्दन पासवान का विशेष ध्यान था. विधायक श्री पासवान ने कहा कि अफसर का लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आम जनता को बेफिजूल दौड़ाया न जाए. मौके पर बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप,अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पीएचडी एसडीओ फैसल अंसारी,बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, पंचायती राज पदाधिकारी योगेश शर्मा, वनपाल मनीष कुमार, पवन कुमार,भाजपा प्रखण्ड मण्डल अध्यक्ष अरुण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, प्रो. जलेंद्र सिंह अरमेंद्र कुमार केशरी, प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिव , रोजगार सेवक आदि सैंकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।