हावड़ा डिवीजन के डीसीएम ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर नि:शुल्क भोजन का लुत्फ उठाया, किया सराहना

पाकुड़ नगर

पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फल हक की ओर से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में नियमित रूप से आयोजित नि:शुल्क भोजन सेवा का गुरुवार को हावड़ा डिवीजन के डीसीएम एचएन गांगुली ने लाभ उठाया।

इस दौरान डीसीएम गांगुली ने समाजसेवी लुत्फल हक के साथ मिलकर गरीबों को भोजन परोसा और उनके साथ समय बिताया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक प्रशंसनीय कार्य है। गांगुली ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से लुत्फल हक द्वारा यह नि:शुल्क भोजन सेवा संचालित की जा रही है, जिसमें रोजाना करीब 300 लोग लाभान्वित होते हैं।

उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाता है और यह पूरी तरह से पौष्टिक होता है। इस पहल को मानवता की मिसाल बताते हुए गांगुली ने कहा कि यह कार्य गरीबों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और लुत्फल हक को ईश्वर का वरदान ही कहा।

सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह पहल पिछले डेढ़ साल से जारी है, और समाजसेवी लुत्फल हक द्वारा प्रत्येक शाम गरीबों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

Leave a Comment