राँची के होटल अशोका के हस्तांतरण में प्रगति की मांग को लेकर सांसद विजय हांसदा की केंद्रीय मंत्री से किया मुलाकात

रांची: राजमहल सांसद विजय हांसदा ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है, जिसमें उन्होंने लंबे समय से बंद पड़े होटल अशोका के हस्तांतरण की प्रक्रिया को गति देने की मांग की। सांसद हांसदा ने बताया कि यह होटल वर्षों से बंद पड़ा हुआ है और इसके पुनः संचालन से क्षेत्रीय पर्यटन को बूस्ट मिल सकता है।

होटल अशोका में ITDC (इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) की 51%, बिहार सरकार की 47.21% और झारखंड सरकार की 1.79% हिस्सेदारी है। अशोका होटल के हस्तांतरण के लिए 24 नवंबर 2020 को एक समझौता हुआ था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है।

हांसदा ने बताया कि झारखंड सरकार ने इसके हस्तांतरण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाया है, जिसमें ITDC द्वारा भेजी गई अधियाचना के तहत झारखंड सरकार ने 942.51 लाख रुपये भी जमा किए हैं। इसके बावजूद, होटल का हस्तांतरण अभी तक नहीं हुआ है, जिससे क्षेत्रीय विकास के अवसर प्रभावित हो रहे हैं।

सांसद ने अनुरोध किया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करें ताकि होटल अशोका का पुनः संचालन संभव हो सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह कदम न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।

होटल अशोका का बस यही हस्तांतरण है जिसके पूरी तरह से होने की बारीकियों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। सांसद विजय हांसदा का यह प्रयास इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को एक नई दिशा मिल सकती है।

Leave a Comment