साहिबगंज।मंगलवार को गढ़तलाब गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से बन रहे एनएच 80 पथ पर राजमहल थाना क्षेत्र के गढ़तलाब गांव के समीप चौरंगी मोड़ पर मंगलवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार
तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया गांव निवासी बिरेन मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। बिरेन अपने रिश्तेदार के यहां अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहे था। दुर्घटना में उसके पैर पर गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलते ही टेकबथान गांव के उसके रिश्तेदार स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सूर्या स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगों ने कहा कि हाइवा चालक की घोर लापरवाही से दुर्घटना घट रही है।