लोगों ने दी विधायक को बधाई
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से महज 500 मीटर दूर स्थित कदमाडीह गांव में बीते दिनों ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से पूरा गांव अंधेरे में था। जिसकी जानकारी बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी को दिया गया जिसमें विधायक ने तत्परता दिखाते हुए कदमाडीह में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया। तत्पश्चात नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो ने फीता काटकर किया। मौके पर कामेश्वर महतो ने कहा कि विधायक रोशन लाल चौधरी का एक ही उद्देश्य है की बड़कागांव का कोई भी गली मोहल्ला अंधेरे में ना रहे कोई भी समस्या हो तो विधायक या एनडीए के कार्यकर्ताओं को बता दें ताकि उसका समाधान जल्द से जल्द हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला सचिव दिनेश महतो, प्रखण्ड प्रवक्ता तापेश्वर कुमार तापस, आजसू पार्टी के नेता और वार्ड सदस्य भुनेश्वर महतो, चमन महतो, शिवनाथ कुमार, डेगान कुमार, मुनिया देवी, गुड़िया कुमारी, सबिता कुमारी, नागिया देवी, रुपानी देवी, लीला कुमारी, रूपणी देवी, बिमला देवी, शिकायतों देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।