पहलगाम हमले के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

रविंद्र चौक पर आतंकी हमले के खिलाफ जताया विरोध, केंद्र सरकार से की कड़ी कार्रवाई की मांग

पाकुड़ नगर (संवाददाता) – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 28 निहत्थे और बेकसूर पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ के रविंद्र चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल के पास आतंकवाद का पुतला दहन किया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व आरजेडी के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत ने न केवल निर्दोषों की जान ली है, बल्कि 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

पुतला दहन कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया, अमन सिंह, ललन यादव, भूटान यादव, रामजी यादव, रमेश सिंह, हजरत शेख समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment