“आतंकियों को नहीं बख्शा जाएगा” – पहलगाम हमले पर बोले बाबूलाल मरांडी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। हमले में बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने हमले को कायराना और मानवता के खिलाफ बताया।

मरांडी ने अपने बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय कृत्य है और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति पर सख्ती से काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे कृत्यों में शामिल किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा।

भाजपा नेता ने स्पष्ट किया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। आतंक के खिलाफ अब जवाब “सख्त और निर्णायक” होगा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार से अपील की कि इस हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान कर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment