संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:देश का अभिन्न अंग कश्मीर अब अपने ही देश के नागरिकों के लिए खतरा बन रहा है वजह है आतंकवादियों का बेखौफ होना। धारा 370 A के हटने के बाद पहली बार कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा बेकसूर भारतीय पर्यटकों पर हमला कर उनकी जान ले ली गई। इस घटना से वोह तमाम भारत वासी आक्रोशित है लोग केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं आतंकवादियों पर जोरदार हमला की जाए पूरे देश में आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। इधर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने घटना की निंदा की ।
आतंकवादियों के मंसूबे पर उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे – संजय सेठ
पिछले दिनों खूबसूरत कश्मीर को आतंक का गढ़ बनाने के लिए आतंकवादियों ने बेकसूर पर्यटकों पर हमला कर उन्हें जान से मारने का काम किया। यह घटना सम्पूर्ण भारत देश को झकझोर कर रख दिया है सभी देश के नागरिक केंद्र सरकार की ओर टकटकी भरी नजरों से देख रहे हैं इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा जिस तरह की मंसूबे पाले हुए हैं उसमें उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।