आजसू छात्र संघ और झारखंड छात्र मोर्चा द्वारा डीएसपीएमयू के ललित कला विभाग में बदहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची: राजधानी स्थित डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, के ललित कला विभाग (Fine Arts) पर बदहाली और उपेक्षा का आरोप लगा है जिसके विरोध में आजसू छात्र संघ और झारखंड छात्र मोर्चा ने संयुक्त रूप से ज़बरदस्त आंदोलन किया। वर्षों से विभाग की अनदेखी से त्रस्त छात्रों का गुस्सा आज फूट पड़ा। छात्र प्रतिनिधियों ने कुलसचिव, विभागीय समन्वयक और DSW को सीधे विभाग में बुलाकर आँखों में आँखें डाल कर सवाल दागे – और दो टूक कह दिया: “अब चुप्पी नहीं, आर-पार की लड़ाई होगी!”

इस तीव्र आंदोलन की अगुवाई आजसू छात्र संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने की। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा:

“हमने कॉलेज प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि तय समय सीमा के भीतर विभाग की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो हम विश्वविद्यालय के हर अफसर की ठंडी हवा बंद कर देंगे – एसी, पंखा और बाथरूम तक नहीं चलने देंगे। जब कला के छात्र पसीने में घुटते हुए पढ़ सकते हैं, तो अफसर क्यों सुकून में रहें?”

प्रमुख समस्याएं, जिन पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई:

  • विभाग में आवश्यक संसाधनों व उपकरणों की घोर कमी
  • शिक्षकों की लापरवाही और कक्षाएं नियमित न लेना
  • प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन में गंभीर अनियमितताएं
  • बुनियादी ढांचे की बदहाली – बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं

बबलू महतो ने कहा कि यह कोई सांकेतिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि वर्षों की उपेक्षा के खिलाफ जनाक्रोश की शुरुआत है। उन्होंने स्पष्ट किया:

“अब बात मांगने की नहीं, अधिकार छीनने की है। अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो छात्र सड़कों से लेकर प्रशासनिक दफ्तरों तक ऐसा जनसैलाब खड़ा करेंगे कि कोई अफसर बच नहीं पाएगा। यह निर्णायक लड़ाई होगी – और जीत छात्रों की होगी।”

“अब चुप्पी नहीं – क्रांति होगी! अन्याय के खिलाफ अब आर-पार की टक्कर होगी!”

— आजसू छात्र संघ एवं झारखंड छात्र मोर्चा
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची

मौके पर कमलेश महतो , रवि रौशन , और फाइन आर्टस के अनेक छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित थे ।

Leave a Comment