युवा पीढ़ी को जागरूक करने एवं शिक्षा की सही दिशा पे चर्चा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा अध्यक्ष अर्चना भगत एवं सचिव कंचन मूर्ति के नेतृत्व में आज अम्बेडकर पुस्तकालय में एक विशेष मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। यह पुस्तकालय वह स्थान है जहाँ हजारों छात्र-छात्राएँ 24 घंटे अध्ययन करते हैं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल रही। इस अवसर पर हमारे नगर के एसडीएम रवि कुमार ने विद्यार्थियों के बीच उपस्थित होकर न केवल उन्हें पढ़ाई के सही तरीकों के बारे में बताया, बल्कि यह भी समझाया कि किस प्रकार अपनी पढ़ाई को सार्थक बनाया जाए। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के व्यावहारिक तरीके बताए और असफलता से डरने के बजाय उससे सीख लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। रवि कुमार ने अत्यंत सरल और प्रभावशाली भाषा में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया, जिससे बच्चों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने बच्चों के सवालों का जवाब भी अत्यंत सहजता से दिया, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अम्बेडकर पुस्तकालय के संचालक राजकुमार बर्णवाल एवं नंदलाल पंडित का विशेष सहयोग रहा। रेड क्रॉस के वाइस चेयरमैन पियूष जयसवाल का भी इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर की ओर से ज्ञानी मिश्रा, रीता चौरसिया, रश्मि रंजन, सारिका साह, निशा गुप्ता एवं नीलीमा वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम निश्चित रूप से उन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा जो निरंतर संघर्षरत हैं और अपने सपनों को साकार करना चाहते है।

Leave a Comment