संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा : मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखाड़ी के शोभापुर स्थित शिव मंदिर चारदीवारी का निर्माण कार्य गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सहयोग से बुधवार को प्रारंभ हो गया। वहीं इस निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगों एवं शिव मंदिर समितियों ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे का आभार जताया एवं कहा कि कई सालों से चारदीवारी की समस्या थी। चारदीवारी नहीं होने से कई परेशानियां होती थी। इसी कारण पिछले साल लोकसभा चुनाव में सांसद डॉ निशिकांत दुबे से शिव मंदिर चारदीवारी के लिए शोभापुर गांव के लोगों एवं मंदिर समितियों ने मांग किया था। उन्होंने इस मांग को पूरा करने के लिए आश्वासन भी दिया था, जो कि इस मांग को उनके द्वारा पूरा किया गया। इस मौके पर पंसस प्रमोद कुमार कर्ण, दीपक ठाकुर, चंदन पंडित, कमलेश कुमार गोस्वामी, चंद्रशेखर ठाकुर, देव गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।