बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र में नही थम रहा है अवैध गांजे का विक्री
हजारीबाग –
झारखंड के प्रमुख जिलों में शामिल हजारीबाग का बड़ा बाजार ओपी थाना क्षेत्र इन दिनों नशे के अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है। गांजा, हफीम, चरस और हुक्का जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री से क्षेत्र की युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ रही है। इन पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन की निष्क्रियता चिंता का विषय बन गई है।
सूत्रों की मानें तो बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के कई स्थानों से सोशल मीडिया के जरिए नशीले पदार्थों की बिक्री का सिंडिकेट संचालित किया जा रहा है। तकनीक का दुरुपयोग करते हुए तस्कर युवाओं को अपनी गिरफ़्त में ले रहे हैं, जिससे स्कूल-कॉलेज के छात्र भी नशे की चपेट में आ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस संबंध में पुलिस और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला। नतीजा यह है कि अब इन इलाकों में नशे का कारोबार दिन-दहाड़े भी बेरोक-टोक चल रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते इस पर कठोर कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले वर्षों में हजारीबाग की एक पूरी पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपना भविष्य अंधकारमय बना सकती है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन कब तक मौन रहता है और क्या इस बढ़ते खतरे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाता है या फिर युवा पीढ़ी इसी तरह नशे के गर्त में डूबती चली जाएगी।