रक्त संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्तदान जरूरी, रक्तदान महादान : रमेश घोलप, उपायुक्त
चतरा: चतरा जिला प्रशासन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में किया गया। इस शिविर में उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय, डीएफओ (दक्षिणी) मुकेश कुमार, डीडीसी अमरेन्द्र सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्दर कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक राम जी कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी शामिल हुए। सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने के बाद उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा, “रक्तदान न केवल एक महान मानवीय सेवा है, बल्कि यह जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाता है।” उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित प्रक्रिया है। उपायुक्त ने आम लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान शिविरों में भाग लें और इसे एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं। पुलिस अधीक्षक विकास पाण्डेय ने कहा कि “चतरा पुलिस आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। यह स्वैच्छिक रक्तदान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। रक्तदान शिविर में 189 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया, जो जिले की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।