जिंदगी बचाने के लिए जरूरी है रक्तदान” : उपायुक्त मनीष कुमार
पाकुड़ नगर:-बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने एक बार फिर रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। उपायुक्त ने अपने 20वें और पाकुड़ जिले में दूसरी बार रक्तदान किया। इस मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, नगर परिषद के प्रशासक अमरेन्द्र चौधरी, प्रभारी डीपीएम (ई-पंचायत) आनंद प्रकाश, सीटी मैनेजर मनीष कुमार, कैमरामैन प्रसन्नजीत मंडल एवं आदेशपाल रितेश पांडे ने भी रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
सभी ने पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस दौरान लोगों से अपील की कि वे नियमित रूप से स्वेच्छा से रक्तदान करें। उन्होंने कहा, “रक्तदान महादान है। इससे अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। जिले में ब्लड बैंक में हमेशा पर्याप्त रक्त की उपलब्धता जरूरी है ताकि किसी भी आपात स्थिति में जरूरतमंदों को तुरंत सहायता मिल सके।”
उन्होंने बताया कि जिले की जनसंख्या के कम से कम एक प्रतिशत के बराबर रक्त यूनिट ब्लड बैंक में स्टॉक में होना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं, गंभीर बीमारियों एवं अन्य आपात स्थितियों में समय पर इलाज संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को याद करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, समानता एवं मानव सेवा के उनके सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।