जल्द होगा समाधान
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
जामताड़ा : कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भेलुवा पंचायत भवन के पास लगभग सौ करोड़ रूपये की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण हुआ, जिससे लोगों में आस जगी कि अब 24 घंटे ब्लैक आऊट की समस्याओं से लोगों को जुझना नही पड़ेगा। लेकिन बावजूद इसके अब भी लोगों की आस पर पानी फिर रहा है। यानी यूं कहे कुंडहित प्रखंड क्षेत्र की स्थिति अब भी जस की तस। आखिर ये स्थिति सुधरेगा कब? क्या बिजली विभाग स्थिति को सुधरने नही दे रही है? या फिर वैसी कंपनी जिन्होंने पोल खंभा लगाने का टेंडर लिया था। मालूम हो कि पोल खंभा गिर जाने के कारण यह स्थिति हुई। अक्सर पोल खंभा गिरने की शिकायत मिलती है। अक्सर आंधी व बारिश होने से बिजली के पोल खंभे गिरने की बाते सामने आती है। बिजली पोल गिरेगा भी क्यों नही? पोल को जैसे-तैसे जमीन पर गाढ़ देना, पोल खंभे में गाड़ने के दौरान सीमेंट कंक्रीट से नही बांधना। यही सभी बाते कही न कही पोल खंभा गिरने के कारण कहने से इंकार नही किया जा सकता है। उल्लेखनीय है बीते गुरुवार शाम को बारिश होने के कारण कुंडहित फीडर ब्लैक आऊट हो गया। कुंडहित फीडर के बिक्रमपुर, थालपोता सहित विभिन्न गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल है। जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दे समाचार लिखे जाने तक भी क्षेत्र में बिजली बहाल नही हो सकी है। वही इस संबंध में बिजली विभाग के एई संतोष मंडल से बात करने पर कहा कि मिस्त्री से बात कर समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है।