संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, लिट्टीपाड़ा।
सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजबोना-सिगलोंग मुख्य सड़क पर सिमलोंग पहाड़ के समीप शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डमरू गांव निवासी संतोष किस्कू (20) मोटरसाइकिल संख्या JH-11N-3420 से चटकम हटिया से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे रमेश मुर्मू (42), जो मोटरसाइकिल संख्या JH-17E-7256 से सिमलोंग की ओर जा रहे थे, सिमलोंग पहाड़ के समीप उनकी संतोष किस्कू की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत सिमलोंग ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु पाकुड़ रेफर कर दिया।
ओपी प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।