हिरणपुर संवाददाता
हिरणपुर के सदर अस्पताल में भर्ती एक आदिवासी महिला मरीज बीटी सोरेन गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं, जिन्हें B+ ब्लड की आवश्यकता थी। परिवार में कोई सदस्य नहीं होने पर परिजनों ने हिरणपुर के युवाओं से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से हिरणपुर के युवाओं ने रक्तदान की अपील की।
नागेश भगत और विनय दत्ता ने आगे आकर रक्तदान किया, जिससे महिला की जान बचाई जा सकी। महिला के शरीर में खून की बहुत कमी थी और उनका हेमोग्लोबिन स्तर महज 4gm था। इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल 2 यूनिट रक्त चढ़ाना आवश्यक था, जो हिरणपुर के युवाओं की मदद से संभव हुआ।
परिजनों ने रक्तदान करने वाले युवाओं का धन्यवाद किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।