पाकुड़ डीसी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महेशपुर प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

पाकुड़ ब्यूरो रिपोट

पाकुड़ डीसी मनीष कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महेशपुर प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों और मुखिया के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में गर्मी में पेयजल आपूर्ति, मनरेगा योजनाओं, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वें वित्त आयोग सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या को लेकर जलमीनार, चापाकल और अन्य जलस्त्रोत की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी मरम्मत योग्य चापाकलों और जलमीनारों को 15वें वित्त की राशि से दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

अबुआ आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिन पंचायत सचिवों ने जीयो टैग कम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी पंचायत सचिवों को 2023-24 में 20 और 2024-25 में 10 जीयो टैग प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पुराने आवासों को शीघ्र पूर्ण करने का आदेश भी दिया गया।

बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे “लोग जोड़ो, गड्ढा कोड़ो” महाभियान के तहत सभी स्वीकृत योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गड्ढा खोदने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, सभी योजनाओं में सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश भी दिए गए।

उपायुक्त ने बिरसा सिंचाई कूप और पोटो खेल मैदान योजनाओं में तेजी से कार्य करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ यादव, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक, ई पंचायत आनंद प्रकाश, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एई, जेई, पंचायत सेवक और मुखिया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Comment