संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़िया संवाददाता
पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ सोमनाथ बनर्जी और बीपीओ जगदीश पंडित ने राजपोखर पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया।
बीडीओ ने श्याम सुंदरपुर गांव के लाभुक स्टेडियम मुर्मू का सिंचाई कूप, बजल हेंम्ब्रम का बागवानी और अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया और बीपीओ जगदीश पंडित को इन्हें प्राक्कलन के अनुसार समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान कनिय अभियंता लालू रविदास, पंचायत मुखिया ललिता टुडू, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं लाभुक भी मौजूद थे।