संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत तलसवार पंचायत के पलान्डू गांव में रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर मेला एवं जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें रामनवमी मेला का अध्यक्ष शुक्ला तुरी एवं सचिव नारायण प्रसाद कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद महतो को बनाया गया। इस मेले का मंच संचालन अजय कुमार एवं प्रदीप महतो ने किया। मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं बड़कागांव विधानसभा विधायक रोशन लाल चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो थे। इस मेले का शुभारंभ बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने फीट काटकर किया। इस मेले में एक से एक बढ़कर झांकी एवं जुलूस का प्रदर्शन किया गया। मेला में तलसवार एवं आंगो पंचायत के विभिन्न गांव ने भाग लिया। जिसमें सबसे प्रथम पुरस्कार परेवातरी (कोयलांग) एवं द्वितीय पुरस्कार सतबहिय, तृतीय पुरस्कार झिकझोर बी ग्रुप एवं चौथा पुरस्कार आंगों, पांचवा पुरस्कार झिकझोर ए ग्रुप, छठा पुरस्कार सोहदी एवं सातवां पुरस्कार पतरा को मिला। पलांडू में हर वर्ष भव्य रूप से मेले का आयोजन किया जाता है।