पूर्णाहुति के साथ 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन सम्पन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : जिले के रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत छोटी रनबहियार गांव में रामनवमी के पुनीत अवसर पर तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन हवन तथा पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। बताते चलें की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का भी समापन हो गया तथा इसके पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। काशी से पहुंचे आचार्य कृष्णनंद पाण्डेय, कुंदन पाण्डेय तथा विजय पाण्डेय के द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन वैदिक मंत्रो तथा विधिवत रूप से कराया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम तथा माता जानकी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष तथा भक्ति का माहौल व्याप्त है। कार्यक्रम के सफल संचालन में कमल जायसवाल, माला देवी, विनय जायसवाल, रवि किरण, प्रेम सुमन, अजय कुमार, गोपाल कुमार, उमेश जायसवाल, राजीव जायसवाल, जनार्दन शर्मा, शिव शंकर यादव, रमेश कुमार, अशोक जायसवाल समेत सभी ग्रामीणों की भूमिका अहम रहीl

Leave a Comment