सेविका एवं सहायिका के रिक्त पद पर आमसभा कर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने दुमका जिला अंतर्गत सेविका एवं सहायिका के रिक्त पद पर जल्द से जल्द आमसभा कर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वीएचएसएनडी, सीबीई, पोषण ट्रैकर की गतिविधियों से संबंधित प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को परियोजना अंतर्गत सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर में ऑनलाइन एंट्री करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी मद से दिए गए सभी सामग्रियों जैसे एएनसी बेड, टैब मोबाइल इत्यादि का उपयोग सेविका द्वारा करने का निर्देश दिया गया। कहा कि सभी महिला सुपरवाइजर को अनबद्ध निधि से टैब दिया जायेगा।समीक्षा के क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनवाड़ी मे पोषण वाटिका लगाने के लिए निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment