बोकारो: बोकारो जिले में विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रबुद्ध जन गोष्ठी – “विमर्श : राष्ट्र किस ओर?” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने किया।
गोष्ठी के दौरान मिलिंद परांडे ने झारखंड में बढ़ते मतांतरण और घुसपैठ की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि यह राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के लिए खतरा बन रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर समाज को सजग रहने की आवश्यकता है और इस दिशा में व्यापक जनजागरण की जरूरत है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन के सदस्य मौजूद रहे। वक्ताओं ने राष्ट्रहित, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
गोष्ठी का उद्देश्य समाज के जागरूक वर्ग को जोड़ते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में विमर्श को आगे बढ़ाना था। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।