रामनवमी पर उपायुक्त ने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर जिलावासियों हेतु सुख, शांति और स्वास्थ्य की कामना की

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : रामनवमी के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और पूजा-अर्चना कर जिलावासियों हेतु सुख, शांति और स्वास्थ्य की कामना की। इसके अलावा मंदिर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान उपरोक्त के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment