जनता दरबार में बीडीओ ने सुनी आमजनों की समस्या

54 आवेदनों का हुआ त्वरित निष्पादन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : जिले के रामगढ़ प्रखंड सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा को इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने-अपने समस्याओं से अवगत कराया। शुक्रवार के आयोजित जनता दरबार में जेएमएमएसवाई पेंशन से संबंधित 59 (नया आवेदन ), सर्वजन पेंशन से 10, जेएमएमएसवाई पेंशन से पूछताछ संबंधी 42 आवेदन, आवास से 02 सहित कुल 113 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें जनता दरबार में 54 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया। संबंधित विभाग के कर्मी को सभी प्राप्त आवेदनों को त्वरित कार्रवाई हेतु हस्तगत करा दिया गया है ताकि जल्द से जल्द अन्य योजनाओं से सम्बंधित आवेदनो का निष्पादन हो सके। जनता दरबार में आयोजित स्वास्थ्य कैंप में 41 लोगों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। उक्त जनता दरबार में स्वास्थ्य विभाग के कमी से लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम उपस्थित थे। वहीं शिक्षा विभाग से मोहम्मद नजीसूल हक तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, जनसेवक, पंचायत सचिव व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment