संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव रोहित पांडे ने राजधानी रांची के धुर्वा स्थित एचईसी मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा पिछले 6 महीना से सप्लाई मजदूरों से एचईसी द्वारा काम करवा जा रहा है मैनेजमेंट द्वारा ईएसआई नहीं जमा किया जा रहा है ना ही मजदूरों को पैसा दिया जा रहा है। पिछले 6 महीनो में 10 से अधिक आदमी की मृत्यु हो चुकी है। सुरेश बैठा जो 02 ,एचएमबीपी में कार्यरत थे उनकी मृत्यु इलाज के अभाव से हो गया वही 2 मजदूर रिम्स में वेंटिलेटर पर एडमिट है । ईएसआई के संदर्भ में ईएसआई के डॉयरेक्टर को लिखित शिकायत दे दिया गया है और ईएसआई के पोर्टल पर शिकायत किया गया पर किसी जगह से कोई सुध लेने वाला नहीं है मजदूर बहुत ही परेशान है अगर इस पर जल्द से जल्द ईएसआई जमा नहीं होता है तो एचईसी के ना जाने कितने मजदूरों की जान जाएगी और ना जाने के कितने परिवार अनाथ होंगे।