ईद उल फितर व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : फतेहपुर थाना परिसर में बीते गुरुवार को ईद उल फितर व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता फ़तेहपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार दास ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी हिम्मत लाल महतो थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे। बीडीओ ने उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि यह दोनों पर्व आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए है। सभी अपने अपने पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। खुशियां मनाएं और एक दूसरे को बांटे जरूर लेकिन इसका ध्यान रखें कि इससे दूसरा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि खिजुरिया में ईद उल फितर के दिन नमाज के पश्चात मुस्लिम धर्मावलंबी ग्राम स्तर पर भ्रमण करते हैं। वहीं रामनवमी के अवसर पर हिन्दू समाज के लोग शोभायात्रा निकाल कर बाजार की परिक्रमा करते हैं। इसके लिए पुलिस बल मुस्तेद रहेगी। संध्या गस्ती दल को आगामी दस दिनों तक सक्रिय किया जाएगा। जिससे दोनों पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो जाये। इस अवसर पर कई लोगों ने सुझाव देते हुए कहा कि विगत दिनों में पैट्रोल पंप व होली में घटित अप्रिय घटना दोबारा न घटे इसके लिए हाईवे किनारे सीसीटीवी व पुलिस गस्ती की गतिविधि बढ़ाने की बात कही गयी। सभी ने कहा कि फतेहपुर थाना क्षेत्र में कई वर्षों से गंगा जमुनी तहजीब के तहत पर्व मनाने की परंपरा रही है। यही सौहार्द पूर्ण परंपरा को सबको मिलकर बनाये रखना है।हम सभी इसको आगे भी निभाएंगे। शांति समिति के बैठक में नवयुवकों को शामिल करने का भी आग्रह किया गया। इस मौके पर विष्णु मंडल, कामेश मंडल, अनिरुद्ध कुमार झा, सुनील कुमार मिहरिया, अरविंद मंडल, नरेश बाउरी, अनाउल अंसारी, हिदायत मियां, प्रमोद गोस्वामी, संतोष टुडू, मिराज आलम, मनोज गोस्वामी, सुकेन मंडल, अजय मंडल, किरण बेसरा आदि सहित कई उपस्थित थे।

Leave a Comment