खागा थाना परिसर में हुई ईद सरहुल व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

देवघर : रामनवमी ईद और सरहुल के अवसर पर खागा थाना क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को खागा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सारठ डीएसपी रंजीत लकड़ा खागा थाना प्रभारी धर्मवीर भगत समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है, सारठ डीएसपी रंजीत लकड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रामनवमी और ईद दोनों ही भाईचारे और खुशियों का प्रतीक है तथा सरहुल, वसंत ऋतु में मनाये जाने वाला एक प्रमुख आदिवासी त्योहार है। त्योहार मनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शांति व्यवस्था भंग न हो। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि हमें अफवाहों से से दुरी रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। साथ ही कहा डीजे गाजे बाजे व जुलुस के दौरान कोई भी ऐसी स्तिथि पैदा न करें जिससे किसी को कोई परेशानी हो, उपस्थित लोगों ने सारठ डी एस पी व खागा थाना प्रभारी को यह आश्वासन दिया की खागा थाना क्षेत्र में किसी तरह का कोई दिक्कत होने नहीं देंगे, हम सब यहां भाई भाई के तरह सदियों से पर्व हो या त्यौहार हम सब एक दुसरे से गले मिलकर मनाते है और आगे भी शांतिपूर्वक रूप से ऐसे ही मनाते रहेंगे।

Leave a Comment