संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोड्डा: बलबड्डा थाना परिसर में आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख कंचन कुमारी, मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर सोनी प्रताप,बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं इस शांति समिति की आयोजित बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि रामनवमी में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा एवं तय रूट एवं तय समय में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाले। ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व पर असमाजिक तत्वों पर हमेशा प्रशासन की नजर रहेगी। अशांति फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बलबड्डा थाना क्षेत्र वासियों से ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ तथा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अपील किया। इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक विरेन्द्र कुमार ओझा, मुक्तेश्वर राम सहित बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कई पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधि सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।