पाकुड़/हिरणपुर संवाददाता
पाकुड़ जिलेभर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और ओवरस्पीडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कु. चौधरी के नेतृत्व में पाकुड़ व हिरणपुर समेत कई क्षेत्रो में शनिवार चार बजे तक सघन वाहन जांच अभियान चलाया,जांच के दौरान 30-35 दोपहिया वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 25 वाहन बिना हेलमेट और अन्य कागजात अधूरे पाए जाने के कारण पकड़े गए। इनसे ₹28,500 का ऑन-द-स्पॉट जुर्माना वसूला गया। जांच में ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ट्रिपल राइडिंग और नंबर प्लेट की भी जांच की गई।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से सुबह-शाम चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों और अभिभावकों से अपील की गई है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें और सभी चालक यातायात नियमों का पालन करें।
