संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड जोन-डी के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन एवं नेटबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।14,17 एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिका टीमों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।विजयी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अहम चरण है।ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्लस्टर स्तर पर सफलता अनिवार्य होती है।विजेता टीमें अब राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।नेटबॉल वर्गवार(14,17और 19 परिणाम,राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित टीमें:14 वर्ष बालिका
विजेता रजरप्पा,उप विजेता डीएवी आरा,14 वर्ष बालक वर्ग,विजेता डीएवी आरा कुजू 17 वर्ष बालक वर्ग,विजेता डीएवीरजरप्पा,उपविजेता डीएवी आरा,17वर्ष बालिका वर्ग,विजेता डीएवी रजरप्पा उपविजेता डीएवी आरा,19 वर्ष बालक वर्ग,विजेता डीएवी रजरप्पा,उपविजेता डीएवी गांधीनगर
19 वर्ष बालिका वर्ग,विजेता डीएवी गांधीनगर,समापन समारोह में आयोजकों ने खिलाड़ियों के उत्साह एवं खेल भावना की सराहना करते हुए विजेता टीमों को राष्ट्रीय प्रति योगिता के लिए शुभकामनाएँ दीं।यू. के.रॉय प्राचार्य,डीएवी तापिन आब्जर्वर,आलोक कुमार डीएवी आरा,बी.बनर्जी प्राचार्य डीएवी केदला,आब्जर्वर,रामबृक्ष पांडे गेस्ट ऑफ हॉनर,झारखंड प्रक्षेत्र–डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एवं क्लस्टर प्रमुख डॉ. एस. के. शर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन और नेटबॉल के सभी खिलाड़ियों का पूरी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन दिखा।भारोत्तोलन और नेटबॉल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी झारखंड राज्य का नेतृत्व करेंगे।खेल भावना और पूरी अनुशासन के साथ शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड राज्य का परचम लहराकर अपनी पहचान बनाएँगे।
