Search
Close this search box.

नशे के खिलाफ एकजुट हुआ समाज, डीआईजी नौशाद आलम ने कहा-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अभिभावक लें संकल्प, नशे का धंधा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
मेदिनीनगर। पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम से आज इत्तिहाद-ए-अमन कमिटी गौसिया मोहल्ला पहाड़ी के नागरिकों ने मुलाक़ात की। इस दौरान नागरिकों ने समाज से नशे की लत को खत्म करने और इस पर विशेष ध्यान देने की मांग रखी।
डीआईजी नौशाद आलम ने इस पहल की सराहना करते हुए स्पष्ट कहा कि नशा सिर्फ कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं है, बल्कि यह घर-परिवार और पूरे समाज को खोखला करने वाली सबसे बड़ी बुराई है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे सबसे पहले खुद संकल्प लें कि नशे से दूर रहेंगे और अपने बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
डीआईजी ने साफ चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जहाँ भी मादक पदार्थों का अवैध क्रय-विक्रय हो रहा है, वहाँ पुलिस की पैनी नज़र होगी। यदि कोई व्यक्ति ऐसे धंधे में पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में की जाएगी।
उन्होंने दवा दुकानों को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि नशीली दवाएँ केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची जानी चाहिए। अगर कोई मेडिकल स्टोर बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाएँ बेचते पकड़ा गया, तो उस पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई होगी।
डीआईजी आलम ने कहा कि नशा एक ऐसा जाल है जो पीढ़ियों को बर्बाद कर देता है। समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है कि वह इसके खिलाफ खड़ा हो। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और किसी भी सूरत में नशे का कारोबार फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। आज के युवा नौजवान देश के कर्णधार हैं। देश की देश का भविष्य इन पर है। इसलिए इस पर हम सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करना है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें