संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
रांची। रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर नगड़ी (कांके) में चल रहे आंदोलन के बीच पुलिस ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। आदिवासी समाज द्वारा आयोजित ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
सुबह से ही पुलिस प्रशासन की ओर से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। हजारों की संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में जुट रहे थे। इसी बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर नज़र रखते हुए कई जगह नाकाबंदी की और नेताओं की गतिविधियों को सीमित कर दिया।
आंदोलनकारियों का कहना है कि वे रिम्स-2 के लिए हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध जारी रखेंगे, जबकि प्रशासन का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
