बरहेट । बरहेट थाना क्षेत्र के बरहेट दरियापुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। पेटखासा गांव के समीप गुमानी बाराज परियोजना के नहर पर बनी पुलिया बीचों-बीच से टूटकर धंस गई। हादसा उस समय हुआ जब ईंट से लदा 16-चक्का ट्रक पुलिया पर से गुजर रहा था। ओवरलोड का दबाव पुलिया सहन नहीं कर पाई और अचानक दरक गई। हादसे में ट्रक का पिछला हिस्सा पूरी तरह पुलिया में धंस गया जबकि आगे का हिस्सा सड़क पर अटक गया। इस दौरान पीछे से आ रही एक लाल रंग की मोटरसाइकिल ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में आ गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक का बोझ झेल न पाने के कारण पुलिया का मध्य भाग धंस गया और बाइक ट्रक के तले दब गई । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पुल के किनारे से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। यदि वह कुछ सेकेंड भी देर करता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक के पुलिया में धंस जाने के कारण सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। भारी वाहन के फंसे रहने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिया की हालत और जिम्मेदारी पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुमानी बारात परियोजना के तहत बनी यह पुलिया कई वर्षों से उपेक्षित पड़ी है। समय-समय पर मरम्मत नहीं होने से इस तरह की घटना हुई। उपेक्षा का नतीजा है कि आज यह पुलिया ओवरलोड ट्रक का भार झेल न सकी और टूट गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते इसकी मरम्मत कराई होती और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई होती, तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती। फिलहाल ट्रक और बाइक पुलिया पर ही फंसे हुए हैं और सड़क पूरी तरह अवरुद्ध है।
