संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल द्वारा परियोजना प्रभावित परिवारों (PAPs) एवं आसपास के ग्रामीण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। सत्यानंद नारायण सिन्हा शैक्षणिक ट्रस्ट के साथ एमओयू के तहत 150 युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण देकर उन्हें एचवीएसी (HVAC) तकनीशियन बनाया जाएगा।यह प्रशिक्षण युवाओं को आधुनिक उद्योग जगत में अत्यधिक मांग वाले क्षेत्र एचवीएसी Heating, Ventilation and Air Condi tioning,तकनीशियन के रूप में तैयार करेगा।यह प्रशिक्षण युवाओं को न केवल तकनीकी दक्षता देगा बल्कि रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।आज के समय में एचवीएसी तकनीशियन की माँग तेजी से बढ़ रही है,चाहे वह बड़े उद्योग हों,आईटी कंपनियाँ,शॉपिंग मॉल्स, होटल,अस्पताल या घरेलू स्तर पर एसी-फ्रिज की सेवाएँ।ऐसे में इस प्रशिक्षण से ग्रामीण युवाओं को तकनीकी ज्ञान,व्यवहारिक अनुभव और रोजगार की गारंटी मिलेगी।कोर्स एचवीएसी तकनीशियन NSQF लेवल-4,अवधि 600 घंटे 100 दिन का आवासीय प्रशिक्षण,सीसीएल यूनिफॉर्म सभी अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी,70% सफल प्रशिक्षुओं को रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा,डाइकिन एयर कंडीशनिंग प्रा.लि.में 6 माह का ऑन-जॉब प्रशिक्षण एवं ₹7,000/- मासिक स्टाइपेन्ड।पात्रता,शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास आईटी आई इलेक्ट्रिकल,इंस्ट्रूमेंटेशन,वेल्डर को वरीयता,आयु सीमा 18 से 28 वर्ष चिकित्सकीय रूप से योग्य अभ्यर्थी।युवाओं से अपील नोडल अधिकारी सीएसआर रजरप्पा क्षेत्र आशीष झा ने बताया की सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सदैव अपने आसपास के ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास एवं परियोजना प्रभावित परिवारों की प्रगति के लिए प्रयासरत रहती है।क्षेत्र के युवाओं से अपील है की सीसीएल मुख्यालय की यह सीएसआर योजना आपके जीवन में नौकरी पाने और सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर है।समय रहते नामांकन सुनिश्चित करें और प्रशिक्षण के माध्यम से अपने करियर की नई शुरुआत करें।इच्छुक अभ्यर्थी जो अपने भविष्य को नई दिशा देना चाहते हैं, वे निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं,बिभूतिनंदन प्रसाद,मो.9430347315
हिर्मिला हस्सा,मो.9117966738
